50 Good Morning Shayari In Hindi
.
Good morning shayari से ना सिर्फ़ उनके चेहरे पर मुस्कान आयेगी, Good morning shayari in hindi और गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी में अच्छी सुबह की शुरुआत के लिए आपको हमारी यही सलाह है कि आप रात में जल्दी सोने का प्रयास करे, ताकि सुबह होने तक आपकी नींद पूरी हो सके और आप खुशी-ख़ुशी बिस्तर छोड़ने को राज़ी रहे। तनाव और काम के बोझ के वक्त में भी अगर सुबह के समय किसी अपने और दिल के क़रीबी का एक प्यारा सा सन्देश मिल जाये तो हमारा नींद की वज़ह से खराब हुआ मूड भी अच्छा बन सकता है। आपके इस Good Morning Shayari से ना सिर्फ़ उनके चेहरे पर मुस्कान आयेगी, बल्कि इससे उनका दिन भी शानदार गुजरेगा। इसके साथ ही आपके और उनके बीच और अधिक प्रेम बढ़ेगा। जिससे कि हमारा किसी भी काम मे पूरा मन लगता है और जब हमारा काम अच्छी तरह से होता है तो हमारा मन भी प्रसन्नता का अनुभव करता है।


just right morning shayari in hindi with photograph
Recommended : Good Morning Quotes In Hindi
50 Good Morning Shayari In Hindi | गुड मॉर्निंग शायरी हिन्दी में
- सुबह-सुबह सूरज का साथ हो,
परिंदों की चहचहाने की आवाज हो,
हाथ में चाय का कप और यादों में आप हों,
उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो!
2. सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो!!
three. रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था!
four. आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.!
five. एक छोटा शब्द है… पढ़ें तो सेकंड लगेगा,
सोचें तो मिनट लगेगा,
समझें तो दिन लगेगा,
और साबित करने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती है।,
वो है विश्वास। इसलिए कभी इसे टूटने मत दीजिये


just right morning shayari in hindi
6. ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
7. आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दिवानी हो जाये…
eight. अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करे, क्यों की ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है । ●• सुप्रभात
nine. रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई!
10. फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं…
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं…
मुबारक हो आपको नयी सुबह …..
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं …
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात


just right morning in hindi shayari
11. काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा,
सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई,
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई!
12. सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को
Good Morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है!!
13. जिंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है,
जहाँ हम अपनी आँखें खोल लें, वहीं हम इसे देख सकते हैं!
14. जिन्दगी की तपिश को सहन किजिए,
अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं,
जिनकी परवरिश छाया में होती है
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
15. समस्याएं इतनी ताक़तवर नहीं हो सकती जितना हम इन्हें मान लेते हैं!
ऐसा कभी नहीं हुआ कि अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो!
चाहे कितनी भी गहरी काली रात हो उसके बाद सुबह होनी ही है!


just right morning shayari wallpaper in hindi
16. दुनिया की सबसे अच्छी किताब आप स्वयं हैं
खुद ही समझें तो सभी समस्याएं सुलझ जाएंगी
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
17. कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
18. ईश्वर कहते हैं अपनी गलती मुझे बताओ, अर्थात स्वीकार करो, छुपाओ नहीं… अन्यथा गलती छुपाते-छुपाते खुद भी छिप जाएंगे अर्थात भगवान् व् ज्ञान से दूर हो जाएंगे। गलती स्वीकार करना स्वयं पर ध्यान देने का सबसे सुन्दर तरीका है। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
19. जन्म अपने हाथ में नहीं,
मरना अपने हाथ में नहीं,
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है,
मस्ती करो मुस्कुराते रहो,
सबके दिलों में जगह बनाते रहो!
20. एक खूबसूरत सोच
‘जिन्दगी को आसान नहीं,
बस खुद को,
मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नही आता..
बस समय को ,
सही बनाना पड़ता है !!


just right morning needs in hindi shayari
Also Read: Suprabhat Images Quotes Suvichar
21. कोशिश करो कि ज़िन्दगी का हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे,
क्योंकि जिंदगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं!
22.. सच्चे लोगो पर भी उतना ही विश्वास रखिये..
जितना दवाइयों पर रखते हैं.
बेशक थोड़े कड़वे होंगे..
पर आपके लिये फ़ायदेमंद ही होंगे।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
24. अति प्रतापी!
अति तेजस्वी!
दयालु!
कृपालु!
जग शिरोमणि!
पूर्ण नरोत्तम!
अति सुंदर!
निर्भीक,निडर!
पराक्रमी!
जाग रहे है!


love just right morning shayari in hindi
25. दिल में हो आप तो कोई और ख़ास कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा, हिचकियां केहती है आप याद करते हो… पर बोलोगे नहीं तो हमें अहसास कैसे होगा ●• सुप्रभात
26. पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ…
27. नदी जब निकलती है,
कोई नक्शा पास नहीं होता की
“सागर”कहां है।
बिना नक्शे के सागर तक पहुंच जाती है।
इसलिए “कर्म” करते रहिये,
नक्शा तो भगवान् पहले ही बनाकर बैठे है ।
हमको तो सिर्फ “बहना” ही है ।।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात


romantic just right morning shayari for female friend in hindi
28. फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई!
29. हर दिन सूर्य की किरणो की तरह,
अवसरों का प्रकाश हो आपके जीवन मे।
सुप्रभात। •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼
30. ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो!


romantic just right morning shayari in hindi
Must Read: Good Morning Thoughts In English, Hindi and Marathi
31. पहाड़ चढ़ने वाला व्यक्ति झुककर चलता है और उतरने वाला अकड़ कर चलता है, कोई अगर झुककर चल रहा है मतलब ऊँचाई पर जा रहा है और कोई अकड़ कर चल रहा है, मतलब नीचे जा रहा है
32. सुबह की शुद्ध हवाओ के साथ,
सूरज की किरणें,
भीनी भीनी खुशबु के साथ,
मुबारक हो आपको,
एक नए सुन्दर और कामयाब दिन की शुरुआत।
33. राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातो से जंग जीती, वो ही सूर्य बनकर निकलता है, •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात


shayari in hindi just right morning
34. वक्त उतना ही देना चाहिए
किसी को
जितनी जरूरत हो, वरना
ना आपकी कदर होती है,
ना आपके वक्त की..!
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
35. सुंदर विचार
“बदला” लेने की नहीं,
“बदलाव” लाने की,सोच रखिये !!!!
समझदार व्यक्ति,”वह नहीं”,जो “ईट का जवाब पत्थर”से दे ।
समझदार व्यक्ति वो है, जो-फेंकी हुई ईट से,अपना “आशियाना” बना ले ।!
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
36. कुछ गैर ऐसे मिले,
जो मुझे अपना बना गए।
कुछ अपने ऐसे निकले,
जो गैर का मतलब बता गए।
दोनो का शुक्रिया
दोनों जिंदगी जीना सीखा गए।


just right morning symbol with shayari in hindi
37.सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
38. शुरुआत करने के लिए महान होने की जरूरत नही,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,
उठो और नए जोश के साथ,
इस नए दिन की नयी शुरुआत करो।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
39. हर दिन एक शुभ दिन होता है,
जरूरत होती है तो बस शुरुआत करने की।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात


just right morning love shayari in hindi
40. शिकायते तो बहुत है तुझसे ए ज़िन्दगी,
पर चुप इसलिए हु की, जो दिया तूने,
वो भी बहुत लोगो को नसीब नही होता।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात
41. कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते है
उन घड़ियों में रोये क्यों।
42. जहा हम नही होते, वहा हमारे गुण व अवगुण हमारा प्रतिनिधित्व करते है..! ●• सुप्रभात..!


just right morning messages in hindi shayari
43. दिखावा और झूठ बोलकर व्यवहार बनाने से अच्छा है, सच बोलकर दुश्मन बना लो आपके साथ कभी विश्वास घात नहीं होगा।
44. जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है ,
उन्हें रात छोटी लगती है,
जिन्हें ख्वाब पूरा करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है।


just right morning shayari for pals in hindi
45. प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हँसते रहें अपनों के साथ!
46. हुई सुबह और उड़ गया अँधेरा,
किरणों ने किया नवीनतम सवेरा,
आसमान में हुआ सूरज का बसेरा,
काश आज मिलन हो तेरा और मेरा!


just right morning shayari for female friend in hindi
47. जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है!
48. सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आँखों में बसी उनकी तस्वीर तो देखो,
हम ने आपको प्यारा सा सन्देश भेजा है सुप्रभात का,
एक बार उठ कर इसे प्यार से तो देखो!
सुप्रभात!


just right morning shayari for female friend in hindi
49. आँखें खोलो भगवन का नाम लो…
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो…
फिर ज़रा मोबाइल हाथ मैं थाम लो…
और हमसे 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो!
!गुड मोर्निंग!
50. आप का हर लम्हा गुलाब हो जाये,
आप का हर पल शादाब हो जाये,
जिन पर बरसती हैं खुदा की रहमतें,
आपका भी नाम उनमें शुमार हो जाये!


just right morning shayari in hindi 140
इसीलिए आज हम आपके लिये कुछ ऐसे ही हिन्दी गुड मॉर्निंग ले कर, जिससे आप खुद से दूर बैठें किसी क़रीबी को सुबह के समय Good Morning Wish कर के उन्हें ख़ुशी का अनुभव करा सकते हैं।


just right morning shayari in hindi for female friend


just right morning shayari in hindi humorous
Also checkout : Good Morning Quotes in Hindi Images Wallpaper Photos HD
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लाये गए Good Morning Shayari काफ़ी पसंद आये होंगे। आपको ये सभी गुड मॉर्निंग शायरी इन हिन्दी कैसे लगे, हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। आप इस Hindi Good Morning Shayari को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो के साथ फ़ेसबुक तथा WhatApp आदि पर भी जरूर शेयर करें।